गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नजर रखेंगे। वहीं एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है वह मुस्तैदी के साथ तैनात रहें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा का अभ्यास भी किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धपीठ हथियाराम मठ और भुड़कुड़ा मठ पर आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क रहा। हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल व सिद्धपीठ में दर्शन पूजन करने वाले स्थलों की जांच की गई। कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली गई। दोपहर तक एसपीजी कमांडो सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों का समूह सिद्धपीठो...