लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। रेलवे ट्रैक और यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। प्लेटफार्म और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू कराया जाए। अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सादे कपड़ों में कर्मियों को तैनात करें। यह निर्देश एसपी जीआरपी, लखनऊ रोहित मिश्रा ने सोमवार को जीआरपी लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन और अपराध गोष्ठी में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए। कहा कि यात्रियों की सुरक्षा,शांति व्यवस्था, रेलवे ट्रैक पर अवरोध, ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाएं। संवेदनशील स्थानों की सूची बनाकर जन जागरूकता अभियान के माध्यम से रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले नागरिकों को जागरूक करें। कहा कि रेलवे ट्रैक व यात्रियों की सुरक्षा को...