लखनऊ, सितम्बर 27 -- ठाकुरगंज के न्यू हैदराबाद इलाके में एके-47 राइफल के साथ तीन लोगों के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रात को मोहल्ले में इन लोगों को घूमते देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। वीडियो वायरल होने का मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच शुरू हुई। स्थानीय पुलिस का दावा है कि सादे कपड़ों में पुलिस टीम थी और एक आपराधी की तलाश में आई थी। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एके-47 जैसी राइफल के साथ तीन लोग सादे कपड़ों में गलियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो युवक आगे चल रहे हैं और एक युवक एके-47 जैसी रायइफल लिए पीछे चल रहा है। इन लोगों को कुछ घरों के पास टार्च लगाकर किसी का पता लगाते हुए भी देखा जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता...