बलरामपुर, जनवरी 12 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सादुल्लाह नगर से गैंडास बुजुर्ग को जोड़ने वाली करीब 20 किलोमीटर लंबी सड़क आज बदहाली की तस्वीर बन चुकी है। कभी क्षेत्र की जीवनरेखा मानी जाने वाली यह सड़क अब लोगों के लिए रोज़ का जोखिम बन गई है। सड़क पर जगह-जगह उखड़ी गिट्टियां, गहरे गड्ढे और धंसा हुआ डामर न केवल आवागमन को कठिन बना रहे हैं, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग 50 हजार लोग गुजरते हैं, जिन्हें हर सफर में जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण और पुनर्निर्माण नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि सड...