बलरामपुर, जुलाई 7 -- सादुल्लाहनगर, संवाददाता। नगर पंचायत के तमाम मानक पूरा करने के बावजूद सादुल्लाह नगर कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त न होने से कस्बा वासियों में निराशा है। वर्षों से सादुल्लाह नगर क्षेत्र के लोग सादुल्लाह नगर पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं। सादुल्लाह नगर कस्बे की जनता के मांग के समर्थन में विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने शासन को पत्र लिखकर सादुल्लाह नगर को नगर पंचायत बनाने की मांग की थी। विधायक के मांग पर शासन ने राजस्व विभाग से सादुल्लाह नगर के भौगौलिक, सामाजिक, जनसंख्या, व्यापारिक व ऐतिहासिक आंकड़े की रिपोर्ट तलब की थी। लगभग छह वर्ष बीतने के बावजूद सादुल्लाह नगर को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया अधर में लटकी है। राधेश्याम श्रीवास्तव, ज्ञानचंद सोनी, अताउल्लाह, नसीम, राहुल गुप्ता, रोहित गुप्ता, दुर्गेश, अनवर मुहम्...