बरेली, जून 17 -- अलीगंज। मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील कुमार गुप्ता ने बैठक आयोजित कर गर्भवती महिलाओं और परिजनों को सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने हेतु प्रेरित करते हुए सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ के बारे में बताया। इसके साथ ही प्रथम तिमाही पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण और परिवार नियोजन के बारे में भी जागरूक किया। बीडीओ हरसेंद्र सिंह द्वारा फैमिली आईडी एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यवाहक सीडीपीओ राजकुमारी ने बच्चों में कुपोषण और बचाव, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। डॉ शिवम् माहेश्वरी, बीसीपीएम, यूनिसेफ, सीएम फैलो, सीएचओ, एएनएम और ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...