मधुबनी, दिसम्बर 1 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्लहपुर पंचायत के पोखरौनी गांव में एक ही रात में पांच घरों में चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। जिसमें 20 लाख के जेवर व एक लाख से अधिक नकद की चोरी की गई है। चोरों ने सभी घरों में एक जैसे तरीके से वारदात को अंजाम दिया। कमरे में सोये लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अज्ञात चोरों ने उपेन्द्र दास के घर से 40 हजार नगद,ढाई भर सोना,एक सौ भर चांदी के गहने की चोरी कर ली। घर के तीन कमरे में सो रहे उपेन्द्र के पिता लक्ष्मी दास और परिजनों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद दिया था। चालीस हजार रूपये लोन चुकता करने के लिए रखा गया था। घटना के समय उपेन्द्र दास की पत्नी बबिता देवी मायका गयी थी। चोरों ने दो ट्रंक और दो बक्से तोड़ कर जेवरात व न...