बलरामपुर, मई 3 -- बलरामपुर संवाददाता। सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों ने पीड़ित की पिटाई कर दी। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर शनिवार को एसपी आवास का घेराव कर दिया। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर पीड़ित की मां थाना कोतवाली देहात पहुंची। जहां पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह वापस आए। थाना कोतवाली देहात के हाथीगर्दा सिरसिया निवासिनी कौशल्या पत्नी स्व. राम लक्ष्मण ने सादी वर्दी धारी अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मारपीट करने व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना-पत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि बीते शुक्रवार को उनका बेटा करन पासवान शौच करने के बाद आम के बाग में बैठा था। इसी बीच रिजर्व पुलिस लाइन के दो अज्ञात पुलिस कर्मी सादी वर्दी में आ गए। पीड़िता ने आर...