रिषिकेष, नवम्बर 15 -- चंद्रेश्वरनगर के एक युवक ने सादी वर्दी में तीन पुलिसकर्मियों पर बस अड्डा पुलिस चौकी लेकर जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। मामले में सीओ ने जांच कर अग्रिम कार्रवाई का दावा किया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित राघव झा ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि चंद्रेश्वर नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जड़ में एक दूषित नाला है, जिसका गंदा पानी सीधे गंगा में जा रहा है। नाले की टेपिंग के लिए वह लंबे समय से मांग कर रहे हैं। डीएम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को इस बाबत पत्र भी लिख चुके हैं। बताया कि 13 नवंबर को ढालवाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम था। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के संज्ञान लाने के लिए वह ज्ञापन लेकर जा रहे थे। आरोप लगाया कि रास्ते में तीन...