मऊ, नवम्बर 4 -- रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र की सादीपुर ग्रामसभा में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। ग्रामसभा के मुख्य चौराहे के समीप पिछले एक माह से एलटी लाइन का बिजली का पोल टूटा हुआ है, जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता है। इस पोल को बदलने के लिए ग्रामीण कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन आज तक पोल नहीं बदला जा सका है। सोमवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि एलटी लाइन का यह पोल करीब एक महीने पहले टूट गया था। यह पोल ठीक गांव के बीच चौराहे के समीप स्थित है, जिसके कारण यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। शिकायत के बाद आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्या का समाधान किय...