प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज। राष्ट्रपति पदक से दो बार सम्मानित सिविल डिफेंस प्रयागराज के पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिद्दीकी को मंगलवार को अशोक नगर स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। चीफ वार्डन के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने सादिक हुसैन सिद्दीकी को सलामी दी। इस मौके पर चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सादिक हुसैन सिद्दीकी का निधन समाज की अपूर्णीय क्षति है। शोक प्रकट करने वालो में प्रमुख रूप से रौनक गुप्ता, महेंद्र सक्सेना, राजीव भनोट, एलके अहेरवार, रवि शंकर द्विवेदी, मनी महरा, सुरेंद्र यादव आदि ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...