लोहरदगा, मई 29 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के नए पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को निवर्तमान एसपी हारिस बिन जमां से पदभार संभाला। झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची के पुलिस अधीक्षक से तबादला होकर लोहरदगा के नए एसपी बनाए गए सादिक अनवर रिजवी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मेजर शेरू रंजन और पुलिस बलों द्वारा नए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निवर्तमान एसपी हारिस बिन जमां ने नए एसपी का जिले में स्वागत किया। एसपी सादिक अनवर रिजवी ने शहीद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सादिक अनवर रिजवी पूर्व में लोहरदगा जिले में एसडीपीओ के कार्यभार संभाल चुके है, जिससे इन्हें लोहरदगा जिले का अनुभव है और इससे कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। एसपी ने कहा कि लोहरदगा को मैं अच्छी तरह से जनता हूं...