कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को गांव की समस्या-गांव में समाधान अन्तर्गत सादिकपुर सेमरहा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिया। चौपाल में डीएम ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को ग्राम के सम्पर्क मार्ग को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों से पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय का लाभ मिलने, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना एवं आवास आदि योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि छूटे हुए पात्र लोगों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय। ग्रामवासियों से पूछा कि अध्यापक समय से विद्यालय आते हैं या नहीं, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, बच्चों को पा...