शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। रामगंगा नदी की बाढ़ ने क्षेत्र में तबाही मचा रखी है। चारों तरफ बाढ़ का भयावह मंजर है। बाढ़ का पानी गाँव के शिक्षण संस्थानों तक पहुंच गया है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। सादिकपुर स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। विद्यालयो को जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया पर तीन फिट से अधिक पानी बह रहा है। इन तीनों संस्थानों में पढ़ने वाले करीब 325 छात्र-छात्राओं को पढ़ाई ठप हो गई है। बाढ़ के चलते स्कूलों में रखा शैक्षणिक सामग्री, फर्नीचर और बच्चों की किताबें भी पानी में भीगकर खराब हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पानी भरे रहने से स्कूल भवनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। गांव निवासी सुरेश कुमार सिंह, आदेश सिंह आदि ने बताय...