आरा, दिसम्बर 3 -- -जयंती पर याद किये गये पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, जगह-जगह कार्यक्रम -देशरत्न राजेंद्र प्रसाद हर युग में प्रासंगिक रहे थे, हैं और रहेंगे -आज भी राजनीतिज्ञों के लिए प्रकाश स्तंभ हैं राजेंद्र प्रसाद : प्रो बलिराज आरा। निज प्रतिनिधि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती शहर समेत जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर स्थित प्रशासनिक भवन सभागार में जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र और बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि वे सादा जीवन और उच्च विचार...