हाथरस, दिसम्बर 23 -- सादाबाद। नगर के बाजारों, तिराहों और चौराहों पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। अतिक्रमण की समस्या को लेकर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा नगर के व्यापारी वर्ग ने भी सहभागिता की। बैठक के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र ही अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा और नियमों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम ने विशेष रूप से उन दुकानदारों पर भी नाराजगी जताई, जो फुटपाथों को किराए पर उठा...