हाथरस, मई 2 -- अदालत से -वर्ष 2022 में पंचायत उपचुनाव के दौरान बिना अनुमति कॉलेज में की थी चुनावी सभा -गुरुवार को स्वेच्छा से एमपीएमएलए कोर्ट में हाजिर हुए सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी -कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सादाबाद कोतवाली में दर्ज कराया था मुकदमा हाथरस, कार्यालय संवाददाता। जनपद के एमपीएमएलए कोर्ट अपर सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग दीपक नाथ सरस्वती के न्यायालय से कुरसंडा इंटर कॉलेज में बिना अनुमति के चुनावी सभा करने के मामले में सादाबाद रालोद विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया और जिला पंचायत सदस्य केशव चौधरी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामला पंचायत उपचुनाव 2022 का है। सादाबाद के कुरसंडा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने थाना सादाबाद में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा कि 28 जुलाई 2022 को शैक्षिक पंचांग के अनुसार पूर्व नियोजित स्कीम क...