हाथरस, सितम्बर 11 -- सादाबाद विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चौधरी जयंत को सौंपा ढाई लाख रूपये का चैक -(A) सादाबाद विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चौधरी जयंत को सौंपा ढाई लाख रूपये का चैक सादाबाद। सादाबाद के रालोद विधायक प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ढाई लाख रूपये का चैक मंगलवार को दिल्ली में जाकर रालोद अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह को सौंपा और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होने अन्य लोगों से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आने का आह्वान किया। गौरतलब हो कि उप्र के कई जिलों और पंजाब सहित कई राज्यों में बाढ़ के कारण लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। खाने तक की समस्या हो गई है। इसे देखते हुए चौधरी जयंत ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सांसदों व विधायकों से एक एक माह का वेतन देने का आह्...