हाथरस, सितम्बर 18 -- सादाबाद विधायक ने कृषि मन्त्री कों भेजा पत्र, हाथरस में 10 हजार मीट्रिक टन डीएपी की मांग -(A) सादाबाद विधायक ने कृषि मन्त्री कों भेजा पत्र, हाथरस में 10 हजार मीट्रिक टन डीएपी की मांग सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मन्त्री को पत्र भेजकर जनपद हाथरस में डीएपी, यूरिया व आवश्यक उर्वरक उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। विधायक ने पत्र में बताया कि वर्तमान में रवि की फसल बुवाई का समय निकटतम है, खासकर उनके विधानसभा क्षेत्र 79 सादाबाद एक बडा आलू उत्पादक क्षेत्र है, जहाँ किसानों को डीएपी व अन्य जरुरी उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता है। लगभग 10,000 मीट्रिक टन की आवश्यकता जनपद हाथरस में है, जबकि महज 1,000 मीट्रिक टन डीएपी किसानों को उपलब्ध कराई गयी है। बीते वर्ष डीएपी खाद क...