हाथरस, अक्टूबर 3 -- सादाबाद। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर व क्षेत्रभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम हुए। उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी की अध्यक्षता में तहसील परिसर में गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एसडीएम मनीष चौधरी, तहसीलदार हेमंत चौधरी, नायब तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता सहित समस्त राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे। कोतवाली परिसर में पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक, प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय व अन्य पुलिसकर्मियों ने भी दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, ...