हाथरस, अक्टूबर 3 -- सादाबाद। सादाबाद नगर में गुरूवार को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री रामलीला समिति के बैनतले हाथरस रोड स्थित मैदान में राम-रावण युद्ध लीला का प्रदर्शन हुआ। काली स्वरूपों ने पुतले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसी प्रदर्शन के बीच भगवान श्री राम के अग्नि बाण छोड़ते ही लंकापति रावण और मेघनाद के पुतले धूं धूं कर जल उठे। पूरा वातावरण प्रभु श्री राम के जयजयकारों से गुंजायमान हो गया। रावण दहन लीला को देखने के लिए हाथरस रोड पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बस स्टेंड से लेकर रावण दहन स्थल तक काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। रावण दहन के बाद माता सीता को साथ लेकर रथ में सवार होकर लौट रहे प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान के स्वरूपों की आरती उतारी गई। चेयरमैन पति राधा रमन अग्रव...