हाथरस, अक्टूबर 12 -- सादाबाद में करवाचौथ पर छलका सुहागिनों का उत्साह, सामूहिक पूजन से गूंजा नगर सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को करवाचौथ का पावन पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु की कामना करते हुए दिनभर निर्जला व्रत रखा। शाम को महिलाओं ने करवा माता की पूजा-अर्चना कर कथा सुनी और पारंपरिक विधि से व्रत सम्पन्न किया। रात्रि में चंद्रमा दर्शन के बाद महिलाओं ने छलनी से चांद और फिर अपने पति का चेहरा देखकर व्रत तोड़ा। सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर दीपक जलाया और करवा, हल्दी, चावल, घी व सुहाग सामग्री अर्पित की। इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का समापन किया।नगर के विभिन्न मोहल्लों में सामूहिक पूजन का आयोजन हुआ, जहां महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और एक-दूसरे को त...