हाथरस, नवम्बर 19 -- सादाबाद संवाददाता। विधानसभा सादाबाद क्षेत्र में आज एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माता एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ देव गार्डन रोशनलाल इंटर कॉलेज से हुआ, जो मुख्य बाज़ार, रोडवेज बस स्टैंड, मथुरा बस स्टैंड होते हुए चौधरी चरण सिंह तिराहे से गुजरकर एसआर कॉम्प्लेक्स, हाथरस रोड पर सम्पन्न हुई।यात्रा में सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में सरदार पटेल, भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष गूंजते रहे। स्थानीय बाज़ारों में दर्जनों स्थानों पर यात्रियों का फूल-मालाओं एवं पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं हाथरस की प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य रहीं। पार्टी ...