हाथरस, सितम्बर 13 -- सादाबाद-हाथरस। कोतवाली सादाबाद के आगरा रोड गुरसौटी बंबा के निकट सड़क किनारे आगरा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की कई घंटे की मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त हुई। परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार आगरा के टेड़ी बगिया निवासी 45 वर्षीय सलीम पुत्र शौकत अली ऑटो चलाता था। भाई लियाकत की मानें तो सलीम गुरुवार की रात को करीब आठ बजे घर से आगरा से ऑटो लेकर निकला, लेकिन देररात तक वापस नहीं आया। इधर कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गुरसौटी बंबा के निकट रोड लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो एक युवक मृत हालत में पड़ा हुआ था, उसके कंधे में गोली लगी थी। पास में ही उसका ऑटो भी खड़ा हुआ था। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई ...