हाथरस, जनवरी 23 -- सादाबाद। सलेमपुर चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को खेले गए दोनों अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इन मुकाबलों में सादाबाद और खोड़ा की टीमों ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला सादाबाद बनाम नगला कोड़ा के बीच खेला गया। नगला कोड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम निर्धारित 16 ओवर भी नहीं खेल सकी और 82 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सादाबाद की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट खोकर 83 रन बना लिए और मुकाबला आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ सादाबाद ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खोड़ा बनाम सलेमपुर के बीच खेला गया। सलेमपुर की ...