हाथरस, अक्टूबर 12 -- सादाबाद।सादाबाद इंटर कॉलेज में प्रार्थना सभा के दौरान 8वें पोषण माह 30 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत "प्रारंभिक बचपन देखभाल एवं शिक्षा" विषय पर आधारित स्टोरीटेलिंग सेशन्स का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मेवाराम ने विद्यार्थियों को बदलते मौसम में स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने रोचक कहानियों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित दिनचर्या का महत्व समझाया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के प्रति रुचि विकसित करना था।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में सही मार्गदर्शन और शिक्षा बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दि...