हाथरस, जनवरी 24 -- सादाबाद। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर शनिवार को सादाबाद इंटर कॉलेज, सादाबाद में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत "विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत" विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा वीर रस की कविताओं का प्रभावशाली पाठ कर वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11A की कु. समीम ने प्रथम स्थान, कु. नाजिया ने द्वितीय तथा कु. अल्शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस ...