गाजीपुर, नवम्बर 27 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। सादात रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं हादसे में मृतका की चचेरी बहन बाल बाल बच गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बापू इंटर कॉलेज सादात में पढ़ने वाली नगर के वार्ड छह की तीन छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं। विद्यालय की छुट्टी दोपहर साढ़े तीन बजे होने के बाद काफी संख्या में छात्र-छात्राएं रेल पटरी पकड़कर समता पीजी कॉलेज के सामने बने समपार को पार करके घर जा रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दादर एक्सप्रेस खड़ी थी और मेन लाइन से मऊ की तरफ से 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस तेज गति से गुजर रही थी। छात्र-छात्राएं पटरी पार कर रहे...