गाजीपुर, नवम्बर 26 -- सादात। परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आज 27 नवंबर को सादात और जखनियां ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। सादात ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात के परिसर में केवल खो-खो और कबड्डी की स्पर्धाएं कराई जाएंगी, जबकि शेष खेल बाद में आयोजित होंगे। जखनियां ब्लॉक की प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय पदुमपुर में आयोजित होगी, जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, रिले दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो और कुश्ती की स्पर्धाएं होंगी। खंड शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि खेलकूद के संचालन हेतु 26 शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी और टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। रेफरी, स्काउट मास्टर एवं खेल विशेषज्ञ शिक्षकों को सुबह 9 बजे मैदान पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

ह...