गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- गाजीपुर (सादात)। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बेंवदा गांव निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र चौहान पुत्र यदुनंदन चौहान ने शनिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसने गांव के सैय्यद बाबा मजार के पास स्थित बगीचे में नीम के पेड़ पर गमछा के सहारे फंदा लगाया था। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारबाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक दो भाई बहन था। उसके बहन की शादी हो चुकी है, जबकि मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी। पिता यदुनंदन चौहान बाहर किसी प्राइवेट कम्पनी में इलेक्ट्रिक मैकेनिक का काम करते हैं। मृतक घर पर अपनी माता के साथ अकेले रहता था। बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की...