गाजीपुर, नवम्बर 3 -- सादात, हिन्दुस्तान। डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के लिए बनाए गए नगर के दो केन्द्रों पर अंतिम दिन कुल 118 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सादात के केन्द्र पर प्रथम पाली में हिन्दी विषय में 266 छात्र छात्रा पंजीकृत रहे। केन्द्र व्यवस्थापक श्रीमती मंजू प्रकाश ने बताया कि प्रथम पाली में 21 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्विति पाली संस्कृत/उर्दू विषय में पंजीकृत 264 में से 21 परीक्षार्थी तथा तृतीय पाली कम्यूटर में 265 में से 22 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी तरफ बापू इंटर कालेज सादात के केन्द्र व्यवस्थापक डॉ. उदयभान सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 448 में से 18, द्वितीय पाली में पंजीकृत 445 में से 18 और तृतीय पाली में पंजीकृत 446 में से 18 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। राज...