संभल, जुलाई 24 -- सावन माह की शिवरात्रि पर सादातबाड़ी प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। हर ओर बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही। माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा। मंगलवार की रात से ही श्रद्धालु बबराला के गंगा घाट से जल भरकर मंदिर पहुंच गए और जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। मंदिर के बाहर कतारें लग गईं। दूध, फल, भांग धतूरा व जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में लगे मेला में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा श्रीपशुपतिनाथ मंदिर समेत नगर के मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर, पंचमुखी मंदिर, श्रीदेवधाम मंदिर व ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सीसीटीवी कैमरों समेत डोन से भी मंदिर व आसपास के परिसर की निगरानी की गई। इस दौरान मंदिर व मेला परिसर में सीओ ...