बेगुसराय, फरवरी 6 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सादपुर गांव स्थित महादलित मोहल्ले में गुरुवार की शाम अचानक आग लग जाने से 72 लोगों के घर जल गये जिससे पीड़ित परिवार के लोग बेघर हो गये। ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार 72 लोगों के फूस से बने घर व अर्द्धनिर्मित मकान जल गए। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोग बता रहे थे कि खाना बनाने के दौरान आग लगी तो कुछ लोगों का कहना है कि स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी। लोगों का कहना था कि तेज हवा के कारण आग लगते ही अचानक इस कदर फैल गयी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों व मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक आग ने महादलित मोहल्ले के अधिकांश घरों को अपनी आगोश में ले लिया। जिन लोगों के घर जले उनलोगो...