मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- खतौली से रालोद के विधायक मदन भैया ने क्षेत्र के गांव सादपुर में मृतक मजदूर मोबीन के आवास पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। एवं डाक बंगले पर देहात क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खतौली विधायक मदन भैया स्थानीय डाक बंगले पर पहुंचे और वहां पहले से मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीणों से मुलाकात की इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपने विधायक का भव्य स्वागत किया। उसके उपरांत विधायक मदन भैया काफिले के साथ विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच पहुंचे ग्रामीणों के सुख-दुख में शामिल हुए इसके अलावा जानसठ में स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर पहुंचकर वहां पहले से मौजूद क्षेत्र से आए ग्रामीणों की जनसंमस्याओ को सुना एवं उनका निराकरण करने के लिए संबंधित...