बांका, अक्टूबर 6 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड के पैर पंचायत अंतर्गत सादपुर गांव के ग्रामीण अपने मतदान का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण राघव सिंह, अनिल सिंह, चंदन सिंह,रंजन सिंह, नेपाली यादव,विष्णुदेव सिंह,रंजीत सिंह,दिपक कुमार,सुधांशू सिह सहित ने बताया की सादपुर गांव क़े ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले पांच दिन से गांव में लगे ट्रांसफार्मर क़े खराब हो जाने से सम्पूर्ण गांव क़े करीब तीन सौ की आवादी अंधरे में जीने को विवश होने क़े साथ ही बिजली पानी की घोर समस्या से जूझ रहे है। गांव में बिजली नहीं रहने क़े कारण पीने की पानी क़े लिए भी त्राहिमाम मचा हुआ है। वही इस उमस भरी गर्मी में ग्रामीण किसी तरह समय गुज़ार रहे है। ग्रा...