मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। झमाझम बारिश के बीच शनिवार को मेयर ने निगम के अधिकारियों की टीम के साथ शहर के करीब 30 इलाकों का निरीक्षण किया। इस क्रम में सादपुरा कल्वर्ट की सफाई की धीमी रफ्तार देख कर बिफर पड़ीं। मौके पर मैनुअल काम कराया जा रहा था। सफाई के लिए सुपर सकर या अन्य संसाधनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। वहां स्लैब में छेद करने का काम भी अधूरा था। मेयर निर्मला साहू ने सहायक अभियंता को इसके लिए शोकॉज किया और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कटही पुल सब्जी मंडी इलाके के कल्वर्ट का भी जायजा लिया। यहां सफाई प्रभारी को 26 एचपी का पंप लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सिटी मैनेजर को वार्ड संख्या 41 व 42 में नालों की सघन उड़ाही सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गई है। मेयर के साथ अन्य अधिकारियों ने कालीबाड़ी र...