आदित्यपुर, अगस्त 10 -- गम्हरिया। बोड़ पीड़ सिञ दिशोम माझी महाल एवं खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति की ओर से टायो गेट स्थित सरना उमूल में विश्व आदिवासी दिवस समारोह सादगी से मनाया गया। बोड़ पीड़ पारगाना राजेश टुडू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाज से जुड़े आंदोलनकारी व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। टुडू ने बताया कि माझी महल की ओर से आदिवासी दिवस को लेकर कई कार्यक्रम निर्धारित किये गये थे, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की वजह से सभी को स्थगित कर दिया गया। श्रद्धांजलि सभा में समिति के उपाध्यक्ष सोखेन हेंब्रम, महासचिव उदय मार्डी, सचिव भोमरा माझी, माझी बाबा देव मार्डी, जोगेंद्र मार्डी, भोजो मार्डी, कोंदा बेसरा, होपना बेसरा, भादो माझी समेत महाल व समिति के ...