नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मचने के बाद अखाड़ों ने अपना शाही स्नान रद्द कर दिया था। हालांकि श्रद्धालुओं का अन्य घाटों पर स्नान जारी रहा। प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाते हुए भक्तों के स्नान के इंतजाम किए। इसके बाद प्रभु प्रेमी संघ कुंभ शिविर में जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने सादगी से गंगा स्नान किया। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने बुधवार को बेहद सादगी से स्नान किया। उनके साथ अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनीहेमा मालिनी और योग गुरु बाबा रामदेव भी रहे। अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनीहेमा मालिनी ने बुधवार को मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अपना आभार व्यक्त किया। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। ऐसा अनुभव मुझे पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा आज बहुत खास द...