नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Saree Styling Tips: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा अपने फैशन स्टाइल से दर्शकों का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में उनका एक नया ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पीले रंग की बनारसी साड़ी और लाल ब्लाउज कैरी किया है। उनका यह लुक त्योहार या शादी के मौसम के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। श्वेता का यह एलिगेंट साड़ी लुक ग्रेस, एथनिक चार्म और क्लासिक ब्यूटी का खूबसूरत संगम है। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, ओपन वेव्स हेयरस्टाइल और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पूरा किया है जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है। आइए जानते हैं श्वेता तिवारी के इस खूबसूरत एथनिक अवतार की पूरी डिटेल और इसे कैसे रीक्रिएट कर सकते हैं।श्वेता तिवारी का साड़ी लुक- स्टाइलिंग टिप्स 1. येलो बनारसी साड़ी का क्लासिक चार्म...