भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर जिले के सात विधायकों में पीरपैंती के विधायक मुरारी पासवान की कहानी सबसे अलग है। ये अकेले ऐसे विधायक हैं जिनके पास कहीं आने-जाने के लिए स्कूटर या बाइक तक नहीं है। जहां बाकी छह में से पांच विधायक महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं और करोड़ों की संपत्ति रखते हैं, वहीं मुरारी पासवान की कुल संपत्ति केवल 6.55 लाख रुपये है। उनके पास अपनी जमीन, घर और पत्नी के थोड़े-बहुत गहने ही शामिल हैं। मुरारी पासवान ने हलफनामे में अपनी कमाई का जरिया मजदूरी बताया है, और उनकी पत्नी जीविका दीदी हैं। दूसरी ओर, गोपालपुर, बिहपुर, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर के विधायक करोड़पति हैं, और उनकी आय का साधन खुद का बड़ा बिजनेस, कंस्ट्रक्शन कंपनी या खेती है। गोपालपुर के विधायक बुलो मंडल के पास फॉर्च्यूनर है। बिहपुर के कुमार शैलेन्द्र के पास ट...