संभल, दिसम्बर 7 -- जिलेभर में शनिवार को बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राजनैतिक पार्टियों व सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए। लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति व चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही लोगों को बाबा साहब के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान कियाा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के नेतृत्व में निजी कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्याअर्पण कर किया। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां जो सत्ता में बैठी है। वह बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को खत्म कर देश में गरीबों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों व कमज़ोर वर्ग के अधिकारों को समाप्त करना चाहती हैं...