जमशेदपुर, अगस्त 13 -- कोल्हान विश्वविद्यालय इस बार अपना स्थापना दिवस बुधवार को सादगी के साथ मनाएगा। झारखंड के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताते हुए यह निर्णय लिया गया है। 13 अगस्त 2009 को स्थापित विश्वविद्यालय इस वर्ष अपने 16 वर्ष पूरे कर रहा है। मंगलवार को कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने कहा कि कोल्हान परिक्षेत्र में यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के प्रति आम लोगों में रुचि जगाने में सफल रहा है। आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय और इसके सभी महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही, रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि जो भी चुनौतियां सामने हैं, उनका समाधान प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सहयोग से किया जाएगा।...