बगहा, दिसम्बर 3 -- नरकटियागंज। निज प्रतिनिधि भारतरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद का जीवन सादगी भरा रहा है।वे आडंबर से कोसो दूर थे।देश की आजादी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका अनुकरणीय योगदान रहा है। यह बातें सूरज कुमार सिंह ने लोटस स्कूल में प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक रत्नेश प्रसाद श्रीवास्तव ने की। संचालन शिक्षक मुरारी मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चो को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।इसके पूर्व अतिथियों द्वारा डा राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर स्कूल परिसर में अतिथियों व बच्चो द्वारा स्कूल परिसर में लगभग एक दर्जन पौधे लगाए गए।जयंती के अवसर पर स्कूल के छात्रों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इसमें उत्कृष्...