आजमगढ़, जुलाई 2 -- अंबारी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. रामनरेश यादव की 97वीं जयंती मंगलवार को सादगी के साथ मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम उनके पैतृक गांव फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया गया। हिंडाल्को के पूर्व विश्लेषक एवं पूर्व सीएम के छोटे भाई डॉ. सुरेश यादव ने कहा स्व. रामनरेश यादव इमरजेंसी के दौरान मीसा और डीआईआर के अधीन जून 1975 से फरवरी 1977 तक आजमगढ़ जेल और केंद्रीय जेल नैनी, इलाहाबाद में बंद रहे। जनता पार्टी के सिंबल पर 1977 में आजमगढ़ लोकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाए गए। मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देकर निधौली कला एटा स...