पूर्णिया, फरवरी 12 -- बनमनखी, एक संवाददाता। बनमनखी के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्व जिलाध्यक्ष वीर नारायण गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश साह, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप झा शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन सादगी का प्रतिबिंब थे, एकात्म मानववाद का दर्शन उन्होंने ही रखा था। उनका कहना था कि जबतक समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक सरकार का काम नहीं पहुंचता है तबतक सरकार का काम सफल नहीं होगा वरिष्ठ भाजपा नेता वीर नारायण गुप्ता ने कहा कि हम लोगों को पंडित दीनदयाल उ...