जहानाबाद, सितम्बर 21 -- अरवल, निज संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की 111 वीं जयंती लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव रामाधार पासवान की अध्यक्षता में मनाई गई। इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक महानंद सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके किए गए कार्य को याद किया गया एवं उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर राजद एससी एसटी जिला अध्यक्ष उमेश पासवान, अलख पासवान, विकास पासवान, तपसीराम आदि उपस्थित थे। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िला कार्यालय में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। उन्होंने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री सत्य, ईमानदारी एवं सादगी की प्रतिमूर्ति थे। जिलाध्यक्ष सत्ये...