सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददता। दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को सफलतापूर्वक संपन्न कराने व इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए एडीएम गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। एडीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि गांधी जयंती पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती समारोह को सादगी एवं सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने एक अक्टूबर को सभी सरकारी भवनों, चौराहों पर लगे मूर्तियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्तम्भों की साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी को दिया। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को सुबह नौ बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यालयों व विद्यालयों व अन्य संस्था...