गिरडीह, अगस्त 10 -- गांडेय, प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस पर गांडेय प्रखंड के कई पंचायत के कई गांवों में शनिवार को पौधारोपण किया गया। हालांकि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की मृत्यु के कारण सादगी पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक, बरमसिया 1, कैराडाबर, जोरासीमर सहित अन्य गांवों में माझी ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। शनिवार की दोपहर को मेदनीसारे पंचायत के खभाटांड़ गांव स्थित सामुदायिक भवन में सर्वप्रथम दिवंगत शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरालाल मुर्मू ने कहा कि झारखंड के निर्माता बाबा शिबू सोरेन के विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। गुरुजी जिन्होंने 70 के दशक में शिक्षा के महत्व को समझते हुए आदिवासी समाज को शिक्षित करने का जो आंदोलन ...