बिजनौर, जून 16 -- रेहड़। अफजलगढ़ विकास खंड के अधिकांश गाँवो में निराश्रित पशुओं सहित आवारा कुत्तों व बंदरों का आतंक चरम पर हैं। हर रोज इंसानों व पालतू मवेशियों पर इनके हमले की घटनाए प्रकाश में आने व जनहानि होने के बाद प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा हैं। पिछले कुछ माह के भीतर कुत्ते, बंदर व आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र के अलग-अलग गावों में एक दर्जन से ज्यादा इंसानी जाने जा चुकी हैं। गांव सादकपुर में एक ही दिन में पांच लोगों व एक बकरी पर कुत्तों ने हमला कर दिया। गांव निवासी सलीम अहमद ने बताया कि गाँव में आवारा कुत्तों का आतंक हैं बीते दिन कुत्तों ने गाँव के ही निवासी पांच साल की बच्ची फरहा परवीन सहित जमील, इस्माईल सहित ग्राम प्रधान पति मौहम्मद अय्याज सिद्दीकी को भी काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से अभियान चलाकर आवा...