मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- गौ सेवा गतिविधि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार बीमार गोवंशों का उपचार कराया। जिला संयोजक गौ सेवा गतिविधि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विकास शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी मुरादाबाद को एक पत्र देकर गोशाला में बीमार, छोटे बच्चे, बयान वाली गाय को अलग से बांधने के लिए एक कैटल शेड की आवश्यकता है। डीएम ने पूर्व में एक कैटल शेड बनाने की आदेश दिए गए थे लेकिन अभी तक कैटल शेड नहीं बन पाया। गौ सेवा गतिविधि के जिला संयोजक ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आदित्य श्रीवास्तव जो वर्तमान में छजलैट ब्लॉक का कार्य देख रहे हैं, उनसे मिलकर गोशाला में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। कैटल शेड का शुभारंभ कर दिया गया है। कैटल शेड में पांच गायों को शिफ्ट किया गया है। इस कैटल शेड की देखभाल के लिए दो केयर टेकरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ...